Agri Startup Business Idea: आज के जमाने में खेती यानी किसानी करना लोग सबसे बोरिंग नजरीये से देखते हैं परन्तु आज आपको हम बता दें कि दूनिया के अलग अलग हिस्सों में ऐसे ऐसे लोग है जिन्होंने किसानी का ही सहारा लेकर खेती करके ही करोड़ों करोड़ों रूपये की कंपनी खड़ा कर दी है
आज हम आपको एक ऐसे ही IT इंजीनियर से मिलाने वाले है जिन्होंने IT इंजीनियरिंग करने के बावजूद भी अलग अलग बड़े बड़े कंपनियों में जाॅब करके भी छोड़ दिया है और किसानी में लग के खेती के माध्यम से मात्र 3 साल के अंदर ₹1200 करोड़ का कंपनी खड़ा कर दिया है
इस पोस्ट को भी पढ़ें:- Petrol Business Idea: चलता फिरता पेट्रोल पंप शुरू करें , कितना होगा Investment और कितना मिलेगा रिटर्न जानें सब कुछ?
कौन है ये IT Engineer?
बात करें यदि हम कि आखिर कौन है वो बंदा तो वो शख्स है रितुराज जो कि राजस्थान से आते है उन्होंने खेतों को लीज पर लिया क्योंकि उनके पास खुद की खेत नहीं थी और उसमें सब्जी से लेकर लगभग 60 फसलों की खेती जो कि कूल मिलाके 20,000 बीस हजार एकड़ में है
👇यहाॅं विडियो देखें 👇
जब रितुराज ने ये खेती शुरू किया था उस वक्त उनके पास केवल और केवल 20 एकड़ जमीन था जिसमें उनके पिता खेती करते थे लेकिन जब इन्होंने बाहर की कंपनियों में काम किया और जब इनको रियलाईज हुआ कि अब इतना से काम नहीं चलने वाला है तो इन्होंने खेती की ओर अग्रसर हुए और 20,000 एकड़ जमीन धीरे धीरे लीज पर लेते गए और खेती करते गए और फाइनली आज ₹1200 करोड़ की कंपनी केवल 3 साल के भीतर भीतर ही खड़ा कर दिया!
इस पोस्ट को भी पढ़ें:- Crypto Business पड़ा बहुत महंगा, Solar Techno Alliance कंपनी को हुआ जेल आप ये गलती ना करें!
Agriculture Startup Zetta Farms के फाउंडर है
रितुराज ने अपने Agriculture Startup का नाम दिया- Zetta Farms जो कि धीरे धीरे एक विशाल कंपनी का रूप लेते जा रही है रितुराज ने सिर्फ खेती करके अपने आप को ही आगे नहीं बढ़ाया बल्कि हैं 2900 के आस पास लोगों को अपने कंपनी के अंदर रोजगार भी दिया जिससे अनेक लोगों का घर परिवार भी चल रहा है
Zetta Farms की रेवेन्यू ₹130 करोड़ और मुनाफा ₹33 करोड़!
आज तक का Zetta Farms कंपनी की टोटल रेवेन्यू ₹130 करोड़ की हुई है जिसमें से खेती का सारा खर्च और उसमें काम कर रहे मजदूरों की मजदूरी और लगभग सब कुछ काट छांट के ₹30 करोड़ का मुनाफा सिर्फ रितुराज को हुआ है और ये इनकम हर महीने बढ़ती ही जाती है एक इंटरव्यू के दौरान रितुराज ने बताया कि हम अपनी इस खेती को अब 20,000 एकड़ से 80,000 हजार एकड़ तक ले जाना चाहते हैं
इस पोस्ट को भी पढ़ें:- Petrol Business Idea: चलता फिरता पेट्रोल पंप शुरू करें , कितना होगा Investment और कितना मिलेगा रिटर्न जानें सब कुछ?
इस पोस्ट को भी पढ़ें:- Crypto Business पड़ा बहुत महंगा, Solar Techno Alliance कंपनी को हुआ जेल आप ये गलती ना करें!
इस पोस्ट को भी पढ़ें:- Bihar Student Credit Card Loan 4 Lakh 2024: अब एक रूपया भी सरकार को नहीं देना है , जाने क्या करना होगा?
इस पोस्ट को भी पढ़ें:- Color Trading का पावर एक महीने में ₹18.5 लाख का थार ले लिया, आप भी ले सकते हैं जानें कैसे?