Agriculture Business Idea: अगर आपके दिमाग में कोई भी किसी भी तरह का बिजनेस आइडिया है परन्तु आपके पास उतने पैसे नहीं है जिससे की आप अपनी उस आइडिया को बिजनेस का रूप दे पाएं तो आप उन बिजनेस आइडिया को दिल्ली के एक Agriculture Centre जिसका नाम है – Pusha Krishi Center में ले जाकर और वहाँ से ₹5 लाख से ₹25 लाख तक का अनुदान ले सकते हैं और अपनी उस आइडिया को एक बिजनेस का रूप दे सकते हैं
Pusha Krishi केंद्र क्या है – Agriculture Business Idea
पुषा कृषि केन्द्र जो कि दिल्ली में स्थित है और इस संस्था का मेन मकसद है लोगों के बिजनेस आइडिया को बिजनेस के रूप में तब्दील करना, अगर आप पढ़ें लिखें हैं या नहीं उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है बस यदि आपके दिमाग में कुछ यूनिक आइडिया है जिसे आपको लगता है कि उस आइडिया को बाहर लाया जाए और बिजनेस किया जाए
जिससे की लोगों को उनकी जीवन की कुछ जरुरतें भी पूरी हो सकती है तो आप अपनी उस आइडिया को इस संस्था के समक्ष लाकर रख सकते हैं और ये संस्था उसको अपने लैब के अंदर सत्यापित करेगी और यदि वो कंपनी के द्वारा भी हेल्पफूल साबित हुई तो फिर आपको इस संस्था के माध्यम से ₹5 लाख से ₹25 लाख तक का राशी अनुदान के रूप में दिया जाएगा
इस पोस्ट को भी पढ़ें:- Agri Startup Business Idea: राजस्थान का एक युवा 3 साल में ₹1200 करोड़ का कंपनी खड़ा कर दिया!
पुषा कृषि केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डाॅक्टर कृति शर्मा का महत्वपूर्ण कथन
डाॅक्टर कृति शर्मा जो कि एक पुषा कृषि केंद्र के एक प्रधान वैज्ञानिक है जिन्होंने पुषा कृषि केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार के स्टार्टअप के उपर प्रकाश डालती है और उस आइडिया को एक सफल रूप देने में मदद करती है
कृति का कहना ये भी है कि यदि आप पढ़ें हो और यदि आपके दिमाग में पढ़ाई के आधार पर भी कोई आइडिया आती है जैसे कि कोई ऐपलिकेशन डेवलपमेंट करना या डिजिटल दूनिया के लिए किसी भी प्रकार की तकनिकों का उत्पादन करना जो कि भविष्य में हमारे देश के लिए और देश के लोगों के लिए हेल्पफूल साबित हो उसके लिए भी आप इस पुषा कृषि केंद्र संस्था के माध्यम से अनुदान ले सकते हैं
इस पोस्ट को भी पढ़ें:- Petrol Business Idea: चलता फिरता पेट्रोल पंप शुरू करें , कितना होगा Investment और कितना मिलेगा रिटर्न जानें सब कुछ?
साथ ही यदि आप अनपढ़ भी है तो भी आप कृषि से संबंधित कोई आइडिया लेकर जा सकते हैं इनके पास जिससे की वो आपको अनुदान देने में आपकी मदद कर सके, साथ ही उन्होंने बताया कि यदि आपके पास कोई स्टार्टअप आइडिया नहीं भी है तो भी आप इनकी मदद से कोई अच्छा स्टार्टअप आइडिया लेकर और उनसे ही अनुदान लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं
इस पोस्ट को भी पढ़ें:- Agri Startup Business Idea: राजस्थान का एक युवा 3 साल में ₹1200 करोड़ का कंपनी खड़ा कर दिया!
इस पोस्ट को भी पढ़ें:- Petrol Business Idea: चलता फिरता पेट्रोल पंप शुरू करें , कितना होगा Investment और कितना मिलेगा रिटर्न जानें सब कुछ?
इस पोस्ट को भी पढ़ें:- Crypto Business पड़ा बहुत महंगा, Solar Techno Alliance कंपनी को हुआ जेल आप ये गलती ना करें!
इस पोस्ट को भी पढ़ें:- Bihar Student Credit Card Loan 4 Lakh 2024: अब एक रूपया भी सरकार को नहीं देना है , जाने क्या करना होगा?